Mon. May 26th, 2025

आईओबी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से किया टीकाकरण के लिए आग्रह

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। इंडियन ओवरसीज बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निजी आवास पर मुलाकात कर उनसे आईओबी कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बैंक कर्मचारियों के जल्द टीकाकरण का आश्वासन दिया।

इंडियन ओवरसीज बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की समन्वयक सुरभि सिंह ने एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी देहरादून व जिला स्वास्थ्य अधिकारी देहरादून को लिखे पत्रों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक लगभग 1200 बैंक कर्मियों की मौत देश में महामारी के चलते हो गई है। बैंक के लगभग 65 से 70 प्रतिशत कर्मचारी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं ऐसी विकट परिस्थितियों में काम करने वाले बैंक कर्मचारियों व उनके परिजनों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स मानकर किया जाय। टीकाकरण शिविर लगाकर कराया जाए और समय-समय पर बैंक की सभी शाखाओं को सैनिटाइज किया जाये। अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह बैंक कर्मचारियों के परिचय पत्र को ही कोविड पास की मान्यता दी जाए ताकि उन्हें ब्रांच तक आने में कठिनाई नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त विषयों के संबंध में त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया । मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार ठाकुर व मॉड्यूल सचिव यशपाल सिंह राणा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *