आईटीबीपी देश की शान: रेड्डी, स्थापना दिवस पर बोले केंद्रीय मंत्री
-आईटीबीपी 39 बटालियन परेड ग्राउंड सूरजपुर ग्रेटर नोएडा (pared garund surajpur greater Noida) में शनिवार को आईटीबीपी का स्थापना दिवस समारोह किया गया आयोजित
-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (central kebinet minister) जी किशन रेड्डी (g Kishan Reddy) बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
-आईटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियल के गाये विशेष गीत के वीडियो को आईटीबीपी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर किया गया रिलीज़
शब्द रथ न्यूज (Shabd rath news)। आईटीबीपी (itbp) भारत की शान है। विभिन्न जोखिम भरे इलाकों में आईटीबीपी का प्रदर्शन शानदार रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (central kebinet minister) जी किशन रेड्डी (g Kishan Reddy) ने यह बात आईटीबीपी (itbp) के 59वें स्थापना दिवस (59th raising dey) पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि देश को आईटीबीपी के सराहनीय प्रदर्शन पर गर्व है। रेड्डी ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित आईटीबीपी के जवानों को मेडल (medel) प्रदान किए।
आईटीबीपी 39 बटालियन परेड ग्राउंड सूरजपुर ग्रेटर नोएडा (pared garund surajpur greater Noida) में शनिवार को आईटीबीपी का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देशवाल (DG as deshwal) ने मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी का स्वागत किया। देशवाल ने कहा कि बल के जवान अपनी कड़ी ट्रेनिंग व व्यावसायिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं। किसी भी हालात व चुनौती का मुकाबला करने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। वर्षभर हिमालय की गोद में बर्फ से ढकी अग्रिम चौकियों पर रहकर देश की सेवा आईटीबीपी के जवान करते हैं। कश्मीर के आतंकवाद से लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में आईटीबीपी के जवानों ने मुस्तैदी के साथ सेवा दी है।
आईटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियल के गाये विशेष गीत के वीडियो को आईटीबीपी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर किया गया रिलीज़
आईटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियल (Arjun kheriyal) के गाए विशेष गीत (हिमाद्रि तुंग श्रृंग से) का वीडियो (video) स्थापना दिवस पर आईटीबीपी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर रिलीज़ (realise) किया गया। अर्जुन ने यह गीत आईटीबीपी को समर्पित किया है। गीत में आईटीबीपी की देश की सुरक्षा में भूमिका, अन्य ड्यूटी और मुश्किल परिस्थितियों में भी उच्च स्तरीय सेवा भावना को दर्शाया गया है। 3 मिनट 36 सेकंड्स के इस गीत को अर्जुन ने खुद प्रसिद्ध कवि जयशंकर प्रसाद की कविता ‘हिमाद्रि तुंग श्रृंग से’, ‘शिव तांडव स्रोतम’ और आईटीबीपी फ़ोर्स गीत से प्रेरित होकर बनाया है। गीत में आईटीबीपी के तैनाती स्थलों को दर्शाया गया है, जिसमें हिमालय से छत्तीसगढ़ तक के इलाके शामिल हैं। अर्जुन ने इससे पहले भी ‘तेरी मिट्टी’ और ‘मेरी लाड़ो’ जैसे गाने गाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोरी हैं।
गीत में दर्शाए आईटीबीपी के जागरुकता अभियान
गीत में आईटीबीपी की ओर से कोविड-19 के संक्रमण रोकने के लिए चलते चलाये विशेष जागरुकता अभियानों को भी दर्शाया गया है। देश का पहला क्वारंटाइन केंद्र स्थापित करना, अपने अस्पतालों को कोविड मरीज़ों के लिए खोलना, विश्व के सबसे बड़े कोविड केयर केंद्र और अस्पताल राधास्वामी व्यास छतरपुर नई दिल्ली आदि पहल शामिल हैं।
आईटीबीपी की चौकी 18, 800 फीट पर स्थित
24 अक्टूबर 1962 को आईटीबीपी का गठन भारत चीन सीमा संघर्ष के दौरान किया गया था। तब से आईटीबीपी मूलतः भारत चीन सीमा सुरक्षा के लिए तैनात रही है। बल की उच्चतम सीमा चौकी 18, 800 फीट पर स्थित है। कई सीमा चौकियों पर तापमान शून्य से 45 डिग्री तक नीचे चला जाता है।
बॉर्डर पर जाकर जवानों को किया था सम्मानित
पिछले स्वतंत्रता दिवस पर आईटीबीपी ने लद्दाख में सीमा झड़पों में बहादुरी के लिए 21 जवानों के नाम बहादुरी पदक के लिए अनुशंसित किये थे। साथ ही करीब 300 जवानों को आईटीबीपी महानिदेशक एसएस देशवाल ने बॉर्डर पर ही जाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्हों से सम्मानित किया था।