डोईवाला उत्तराखंड का सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र… जगदीश ग्रामीण की सीएम को पाती
जगदीश ग्रामीण की प्रेम पाती
————————————————
हमारे गांव भी आना सीएम साहब!
————————————————–
मुख्यमंत्री जी! डोईवाला विधानसभा उत्तराखंड की सबसे पिछड़ी विधानसभा है। इस क्षेत्र के लोग आपसे आग्रह करते हैं कि इस विधानसभा क्षेत्र के जो पर्वतीय गांव हैं (विकासखंड रायपुर व डोईवाला के), इनमें आप एक बार कैबिनेट की बैठक रखें ताकि आपको इस पर्वतीय क्षेत्र के गांवों की हकीकत का अंदाजा लग सके।
अधिकारियों और नेताओं की चहलकदमी इन गांव की पगडंडियों पर हो सके। इस विधानसभा क्षेत्र को दो-दो मुख्यमंत्री देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। लेकिन, आज भी यह विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से उपेक्षित है।
चमोली जिले का सबसे दूरस्थ गांव “घेस” और टिहरी जिले का सबसे दूरस्थ गांव “गंगी” सड़क मार्ग से जुड़ चुके हैं। लेकिन, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में आज भी बहुत से ऐसे गांव हैं जहां सड़क नहीं है। मीलों पैदल चलना पड़ता है। सिर पर, पीठ पर बोझा ढोने की लाचारी है। मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं।
राजधानी देहरादून के निकटवर्ती गांवों की यह स्थिति है तो उत्तराखंड के अन्य गांवों की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्राम पंचायत सनगांव, सिंधवाल गांव, नाहीं कला, अपर तलाई व गडूल ग्राम पंचायत में कैबिनेट की बैठक रखी जा सकती है या गडूल ग्राम पंचायत के “कालबन” में यह बैठक यदि आप रखते हैं तो जनता आपकी आभारी रहेगी। उत्तराखंड बनने का यह लाभ तो जनता को मिलना ही चाहिए कि सरकार उनके गांव तक आ जाए।
आपके आगमन की प्रतीक्षा में।
हॉट सीट विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के पर्वतीय गांवों की उपेक्षित जनता।