Sat. Nov 23rd, 2024

जैविक खेती करने वाले किसानों को मिलेगी ज्यादा सब्सिडी

-उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद की 23वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया है। किसान भवन में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 17 विभिन्न प्रस्ताव लाए गए।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड में जैविक खेती करने वाले किसानों को सभी योजनाओं में 10 प्रतिशत ज्यादा सब्सिडी मिलेगी। उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद की 23वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया है। किसान भवन में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 17 विभिन्न प्रस्ताव लाए गए। इनके तहत देश के विभिन्न महानगरों में फ्रेंचाइजी मॉडल के आधार पर ऑर्गेनिक आउटलेट खोलने की अनुमति दी गई है

जैविक सब्जियों के वितरण के लिए किसान भवन प्रांगण में फैब्रिकेटेड हाट बनाया जाएगा। कोल्ड स्टोरेज की सुविधा वाली इस हाट के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। बोर्ड में कर्मचारियों के नियमित पदों के सृजन के लिए 170 पदों का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इसके निर्देश कृषि मंत्री ने दे दिए हैं। साथ ही टिहरी गढ़वाल में सेंटर फॉर एक्सीलेंस के संचालन के लिए 28 पदों को स्वीकृति दी गई है। बैठक में कृषि सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव राम विलास यादव, बोर्ड के एमडी विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

50 फीसदी क्षेत्रफल आर्गनिक खेती में आयेगा

उत्तराखंड जैविक उत्पाद बोर्ड के एमडी विनय कुमार ने बताया कि राज्य में 2. 20 लाख हेक्टेयर में आर्गनिक खेती की जा रही है। 4.75 लाख किसान इससे जुड़े हैं। पांच साल में प्रदेश में ऑर्गेनिक खेती का क्षेत्रफल 2.3 प्रतिशत बढ़कर 34 प्रतिशत हुआ है। केंद्र सरकार ने 6100 नए ऑर्गेनिक क्लस्टर बनाने की मंजूरी दे दी है। इससे राज्य में 50 फीसदी क्षेत्रफल आर्गनिक खेती में आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *