Sun. Jan 18th, 2026

अजय भट्ट ने शहीद श्रीचरण अंथवाल को दी श्रद्धांजलि, घर जाकर पूछा परिजनों का हालचाल

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। जन आशीर्वाद यात्रा के तहत केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्टजी ने शांति विहार निम्बुवाला निवासी 2nd नागा रेजिमैंट के कारगिल शहीद श्रीचरण अंथवाल की धर्मपत्नी मंजू अंथवाल से भेंट कर उनका हाल जाना। अजय भट्ट के साथ राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आदि मौजूद रहे।

कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता ने इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को गढ़ी कैंट की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कैंट क्षेत्र की पानी की समस्या से अवगत कराया गया। साथ ही कैंट बोर्ड में सभासदों का कार्यकाल समाप्त हुए एक वर्ष हो चुका है। लेकिन, बजट की कमी के चलते चुनाव नहीं हुए हैं। बोर्ड न होने के कारण जनहित के विकास कार्य रुके हुए हैं, इसलिए उन्होंने छावनी चुनाव जल्द करवाने का भी अनुरोध किया।

इस अवसर पर निवर्तमान सभासद मेघा भट्ट, मंडल अध्‍यक्ष राजीव गुरूंग , ज्योति कोटिया, प्रभा शाह, बेला गुप्ता, रेखा थापा, मनोज क्षेत्री, सारिका खत्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *