Thu. Nov 21st, 2024

रक्षाबंधन 2024 : दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से शाम 6 बजकर 25 मिनट तक बांधी जाएगी राखी

पिछले साल की तरह ही इस साल भी रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा रहेगी।

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) के पर्व का बेहद महत्व है। हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को भाई-बहन का ये त्योहार मनाया जाता है। सालभर भाई-बहन इस दिन का बड़ी ही बेसबरी के साथ इंतजार करते हैं। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई बहन को उपहार देते हुए हमेशा उनकी रक्षा का वचन देते हैं। भाई-बहन के अटूट प्यार से भरा ये पर्व इस साल कब (Raksha Bandhan 2024 Mein kab hai) मनाया जाएगा।

कब है रक्षाबंधन 2024? (Raksha Bandhan 2024 Date)
इस साल राखी का त्योहार सोमवार (19 अगस्त) को मनाया जाएगा, साथ ही पिछले साल की तरह ही इस साल भी रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा रहेगी। बता दें कि भद्रा के समय राखी नहीं बांधी जाती है। वहीं, पंचांग के अनुसार रविवार (18 अगस्त) की रात 2 बजकर 21 मिनट से लेकर सोमवार 19 अगस्त की दोपहर में 1 बजकर 24 मिनट तक भद्रा रहेगी, ऐसे में राखी 19 अगस्त दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से शाम 6 बजकर 25 मिनट तक बांधी जाएगी।

रक्षा करने का वचन देते हैं भाई

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राखी बांधने की प्रथा महाभारत काल से चली आ रही है। कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण की उंगली सुदर्शन चक्र से कट गई थी। तब उनकी उंगली से खून बहता देख द्रौपदी ने बिना सोचे अपनी साड़ी का टुकड़ा फाड़कर श्री कृष्ण की चोट पर बांधा था। उस समय भगवान ने हर समय द्रौपदी की रक्षा करने का वचन दिया था और अपना ये वचन निभाया भी। श्री कृष्ण ने हस्तिनापुर के शाही दरबार में द्रौपदी को सार्वजनिक अपमानित होने से बचाया था। तभी से बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई कृष्ण भगवान की तरह उनकी हर स्थिति में रक्षा करने का वचन देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *