Mon. Nov 25th, 2024

कंगना ने कहा, राज्यपाल कोश्यारी ने बेटी की तरह सुनी मेरी बात, मुझे न्याय की उम्मीद

शब्द रथ न्यूज। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स केस को लेकर लगातार खुलासे करने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कंगना ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बात की। राज्यपाल ने बेटी की तरह मेरी बात सुनी, मुझे सहानुभूति और न्याय मिलने की दिलासा दी है। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में मुंबई की तुलना गुलाम कश्मीर से करने के बाद से ही कंगना और शिवसेना के बीच टकराव हो गया था। शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया था। वहीं, केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवले ने भी शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर कंगना को मुआवजा दिए जाने की मांग की थी। रामदास आठवले ने कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत ठहराया था। साथ ही उन्होंने कंगना रनौत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी।

केंद्र को रिपोर्ट भेजेंगे राज्यपाल कोश्यारी

गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहले ही कंगना पर की गई कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने मामले को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख एडवाइजर अजॉय मेहता को तलब भी किया था। राज्यपाल पूरे विवाद पर रिपोर्ट तैयार कर उसे केंद्र को भेजने वाले हैं।

कंगना ने सोनिया से किया सवाल

कंगना शिवसेना के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। इससे पहले अपने कार्यालय में हुई तोड़फोड़ से आक्रोशित कंगना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाने पर लिया था। कंगना ने ट्विटर पर लिखा, आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, क्या एक महिला होने के नाते महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा मेरे साथ हो रहे बर्ताव पर आपको तकलीफ नहीं हुई? आप पश्चिम में पली-बढ़ी हैं। आप भारत में रहती हैं। आप महिलाओं के संघर्ष से अवगत होंगी। आपकी चुप्पी और उपेक्षा को इतिहास जज करेगा। आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून-व्यवस्था का मजाक बना रही है। मुझे उम्मीद है कि आप हस्तक्षेप करेंगी।

कंगना का घर तोड़ा, दाऊद इब्राहिम का क्यों नहीं

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़डनवीस ने भी कंगना मामले को तूल देने के लिए शिवसेना को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा महाराष्ट्र सरकार को ऐसा लगता है कि उनकी लड़ाई कोरोना से नहीं, बल्कि कंगना से है। आप अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर तोड़ने नहीं जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *