कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व, ऋषिकेश में स्नान पर लगी रोक
-कोविड-19 के कारण जिला प्रशासन (district administration) ने उठाया कदम, सार्वजनिक स्नान पर लगाई गई रोक
देहरादून (dehradun)। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व (Kartik Purnima San par) (30 नवम्बर) पर इस साल श्रद्धालु आध्यात्मिक नगरी ऋषिकेश (Rishikesh) के घाटों पर स्नान नहीं कर पाएंगे। कोविड 19 के कारण जिला प्रशासन (district administration) ने सार्वजनिक स्नान पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (DM Dr Ashish Kumar Srivastava) ने इसके आदेश जारी किए हैं।
डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 (kovid-19) कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर ऋषिकेश स्थित गंगा (Ganga) व जनपद के अन्य पवित्र नदियों के घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं के आगमन को प्रतिबंधित किया गया है। ऋषिकेश में गंगा व घाटों में 30 नवंबर को स्नान की अनुमति नहीं होगी।
आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम- 1897, आपदा प्रबंधन अधिनियम – 2005, भारतीय दंड संहिता व अन्य अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।