राष्ट्रीय कवि संगम की छात्रा-छात्राओं के लिए ऑनलाइन काव्यपाठ प्रतियोगिता, करें प्रतिभाग
देहरादून। साहित्यिक संगठन राष्ट्रीय कवि संगम राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर 23 सितंबर को आनलाइन काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। प्रतियोगिता में 7 साल से लेकर 18 साल तक के छात्र-छात्रा भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित है। 7 से 11वर्ष तक कनिष्ठ व 12 से 18 वर्ष वरिष्ठ वर्ग होगा।
राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड प्रांत के महामंत्री श्रीकान्त श्री व प्रान्तीय मीडिया प्रमुख धर्मेन्द्र उनियाल ‘धर्मी’ ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए कोई शुल्क नहीं है। विजेताओं को यथोचित सम्मान व पुरस्कार दिया जाएगा। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम विजेता को 11000 रुपये, द्वितीय 5100 व तृतीय को 3100 रुपये पुरुष्कार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे। वहीं, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम 21000, द्वितीय 11000 व तृतीय को 5100 रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के लिए अन्य प्रोत्साहन पुरस्कार की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका भी दिया जा रहा है। दिनकर जी की रचित कविता कंठस्थ करके कनिष्ठ वर्ग के बच्चे 1 से 2 मिनट और वरिष्ठ वर्ग के बच्चे 2 से 3 मिनट का वीडियो तैयार करके भेज सकते हैं। चयन का आधार प्रस्तुतीकरण ही होगा। उन्होंने बताया कि दिनकर जयंती के लिए सभी प्रांतीय व जनपदीय इकाइयां तैयारी में जुटी हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने व अन्य जानकारी के लिए फेसबुक पेज “राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड” पर भी संपर्क किया जा सकता है।