कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन होंगे उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष?
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो। (shabd rath news) तेजतर्रार कांग्रेस विधायक व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन को उत्तराखंड विधानसभा में इंदिरा ह्रदयेश के निधन के बाद सदन का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यदि हरीश रावत मान गए तो काजी निजामुद्दीन की ताजपोशी नेता प्रतिपक्ष के रूप में हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान ने काज़ी के नाम को हरी झंडी दे दी है। लेकिन, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से विचार विमर्श के बाद अंतिम फैसला किया जाना है।
हाईकमान हरीश रावत व काज़ी के बीच आपसी तालमेल कराने की कोशिश कर रहा है। काज़ी का उत्तराखंड में मुस्लिमों में काफी असर है। काज़ी निज़ामुद्दीन के पिता यूपी में चार बार कैबिनेट मंत्री रहे और उत्तराखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। काज़ी खुद विधानसभा में हर मुद्दे पर ज़ोरदार तरीके से अपना पक्ष रखने में माहिर हैं।
काज़ी को अगर हरीश रावत का समर्थन मिल जाता है तो अगले विधानसभा चुनाव रावत को पार्टी का चेहरा बनाने में भी कोई अड़चन नहीं आयेगी।