Thu. Nov 21st, 2024

बाबा केदारनाथ को महाराष्ट्र के भक्त ने चढ़ाया सोने का छत्र और घड़ा

बाबा केदारनाथ को महाराष्ट्र के एक भक्त ने सोने का छत्र और घड़ा चढ़ाया है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग के ऊपर छत्र और जलधारा के लिए घड़ा लगाया है। जल्द ही मंदिर के ऊपर सोने का कलश स्थापित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बाबा केदार के प्रति लोगों को अटूट आस्था है। मंदिर के कपाट खुलने पर महाराष्ट्र के एक भक्त ने सोने का छत्र और घड़ा चढ़ाया। दानी भक्तों के सहयोग से मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाई गई है। इससे पहले गर्भ गृह की दीवारों पर चांदी की परतें थी। अजेंद्र अजय ने बताया कि इसी यात्रा काल में केदारनाथ मंदिर में कलश स्थापित किया जाएगा।

25 अप्रैल को खोले गए थे कपाट

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे। अब तक केदारनाथ धाम में 61 हजार से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए। बर्फबारी के बीच बाबा केदार के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह है। 3070 तीर्थयात्री हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचे हैं। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए केदारनाथ की यात्रा के लिए 30 अप्रैल तक पंजीकरण बंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *