त्यौहारों पर घर न लाएं कोरोना, खरीदारी में रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
-त्यौहारों की खरीदारी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करने के दिए हैं निर्देश
देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जिला प्रशासन निरन्तर सतर्कता बरत रहा है। वर्तमान में त्यौहारों की खरीदारी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी एसडीएम को समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जनपदवासियों से त्यौहारों के लिए खरीदारी के दौरान सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करने, सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में मास्क का उपयोग करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों की ओर से कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए निरन्तर काम किया जा रहा है।
देहरादून में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 16919
जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में मंगलवार को 58 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पाॅजिटिव पाई गई है। जनपद में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 16919 हो गयी है। इनमें से 15268 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 922 लोगों का इलाज चल रहा है। आज 1919 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।