Sun. Nov 24th, 2024

उत्तराखंड: केजरीवाल का नया चुनावी वादा, शहीदों के परिजनों को देंगे एक करोड़ रुपये

-आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देहरादून के परेड ग्राउंड में नवपरिवर्तन सभा को संबोधित किया।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आज एक नया चुनावी वादा किया। केजरीवाल ने देहरादून में आयोजित जनसभा में घोषणा की कि यदि उत्तराखंड में आप की सरकार आती है तो देश की सीमाओं पर शहीद होने पर परिजनों को सरकार एक करोड़ रुपए देगी। चाहे भारतीय सेना का सैनिक हो या फिर उत्तराखंड पुलिस सहित अर्द्ध-सैनिक बल का जवान हो, सभी शहीदों के परिजनों को सम्मान राशि दी जाएगी। उत्तराखंड में ‘आप’ की सरकार बनने पर कर्नल अजय कोठियाल शहीद के घर जाकर परिजनों को खुद सम्मान धनराशि देंगे।

देहरादून के परेड ग्राउंड में सोमवार को नवपरिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए भी ठोस रणनीति बनाकर काम होगा। पर्वतीय जिलों में स्थित सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्वक शिक्षा दी जाएगी। केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि ‘आप’ की सरकार बनते ही बेरोजागरों को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जा चुकी है, उत्तराखंड में भी देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि बेरोजगारों को जब तक नौकरी नहीं दी जाती तब तक उनको प्रतिमाह 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। केजरीवाल ने चुनावी वादा करते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को भी प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। पूर्व सैनिकों से आह्वान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ से जुड़कर आम आदमी पार्टी को वोट दें ताकि प्रदेश का विकास हो सके। केजरीवाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि उनके सेना से 35 साल की उम्र में रिटायर्ड होने पर उनको सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

पहली बार जनसभा को किया संबोधित

गौरतलब है कि केजरीवाल इससे पहले देहरादून के तीन दौरे कर चुके हैं। लेकिन, उन्होंने जनसभा को आज पहली बार संबोधित किया। इससे पहले परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जनसभा कर चुके हैं।

उत्तराखंड को नेताओं ने लूटा

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की धामी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्रियों को चार से पांच हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है। एक बार दोबारा चुनावी वादे की याद दिलाते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ की सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ़्री दी जाएगी। भाजपा व कांग्रेस पर वार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले 20 सालों में दोनों ही राजनैतिक पार्टियों ने उत्तराखंड में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है। अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड को नेताओं ने ही लूटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *