ब्रिगेडियर केजी बहल अध्यक्ष और सुशील त्यागी बने महासचिव
-संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से ‘कोरोना और ओमीकरोन के दुष्प्रभाव व इसकी रोकथाम में नागरिकों की जिम्मेदारियां’ विषय पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। कोरोना और उसके नए वैरियंट को लेकर संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से रविवार को गोष्ठी (हरिद्वार रोड स्थित बैंक्वट हॉल में) की गई। गोष्ठी में प्रबुद्धजनों ने कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही को घातक बताया। सभी ने समाज से कोरोना को लेकर सतर्क व नियमों का पालन करने की अपील की। गोष्ठी के दौरान संगठन की कार्यकारणी का गठन भी किया गया। जिसमें केजी बहल अध्यक्ष और सुशील त्यागी महासचिव बनाए गये।
कोरोना और ओमीकरोन के दुष्प्रभाव व इसकी रोकथाम में नागरिकों की जिम्मेदारियां विषय पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने अपनी बात रखी। प्रबुद्धजनों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को लेकर बेहद लापरवाही बरती जा रही है। जागरूक नागरिकों को चाहिए कि वह सभी स्तरों पर व्यापक अभियान चलाए।
संयुक्त नागरिक संगठन की कार्यकारणी
गोष्ठी के दौरान संगठन की कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ एस फारूख, अध्यक्ष ब्रिगेडियर केजी बहल, उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, महासचिव सुशील त्यागी, सचिव डॉ मुकुल शर्मा, जितेंद्र डडोना, प्रदीप कुकरेती, राज गीता शर्मा (महिला प्रकोष्ठ), कोषाध्यक्ष मुकेश नारायण शर्मा बनाया गया। कर्नल जीएस गंभीर, सत्य प्रकाश चौहान, आशीष नौटियाल, कर्नल एके मिन्हास, डॉक्टर आंचल शर्मा, इंदु नौडियाल, एडवोकेट रवि सिंह नेगी, सेवा सिंह मठारू, जसवीर सिंह रेनोत्रा, आरएस कैंतूरा, स्वेताराज तलवार, प्रकाश नागिया कार्यकारिणी सदस्य बनाए गये।
अतिरिक्त सलाहकार समिति में सैय्यद अहमद हुसैन कादरी, मनोज ध्यानी, डॉक्टर अनिल जोशी, डॉक्टर अवधेश कौशल, डॉक्टर बृज मोहन शर्मा, पीडी गुप्ता, आचार्य विपिन जोशी, जगमोहन मेंदीरत्ता, अनीता नेगी, डॉ. महेश भंडारी, रमा गोयल, एडवोकेट अभिजय नेगी को रखा गया है। गोष्ठी के दौरान कोरोनाकाल में पीड़ित सैकड़ों मरीजों व उनके परिजनों की सेवा करने वाले पांच पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कहा कि इन पांचों ने पत्रकारिता के अलावा समाजिक कार्यकर्ता की भूमिका निभाकर समाज के लिए भलाई का काम किया। सम्मान पाने वालों में मनीष चंद्र भट्ट, सुकांत ममगाईं, अवधेश नौटियाल और चांद मोहम्मद शामिल है।