Fri. Nov 22nd, 2024

ऐतिहासिक 47वां खलंगा मेला सागरताल नालापानी में संपन्न

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित भव्य ऐतिहासिक 47वां खलंगा मेला 2021 आज (रविवार) “सागरताल नालापानी में संपन्न हुआ। समिति विगत 46 वर्षों से सेनानायक बलभद्र थापा व उनके वीरों/वीरांगनाओं (जिन्होंने सन् 1814 में अति-शक्तिशाली अंग्रेजी फौज के कई आक्रमणों को विफल कर उन्हें पराजय की धूल चटाई थी) की वीरता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु प्रतिवर्ष मेला आयोजित किया जाता है।

समिति की सचिव प्रभा शाह ने अवगत कराया कि रविवार दिनांक 28 नवम्बर 2021 को प्रात: 7:30 बजे खलंगा युद स्मारक सहस्त्रधारा रोड से यातायात नियमों के पालन जागरूकता हेतु ‘खलंगा बहादुरी मोटरसाईकिल रैली (KHALANGA BRAVERY BIKEATHON) प्रारंभ हुई और खलंगा युद्ध कीर्ति स्तंभ नालापानी में समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ बलभद्र खलंगा विकास समिति के अध्यक्ष दीपक बोहरा व गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस रैली का नेतृत्व मेवरिक राईडर्स ग्रुप के विक्रांत व प्रतीक थापा ने किया।

47वाँ खलंगा मेला 2021 का शुभारंभ प्रात: 10:30 बजे हुआ।  समिति के अध्यक्ष दीपक बोहरा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व उमेश शर्मा काऊ, विधायक रायपुर व पदम सिंह थापा अध्यक्ष गोर्खाली सुधार सभा व गणमान्य अतिथिगणों ने बलभद्र खलंगा युद्ध स्मारक में पुष्प चढ़ाकर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्ष दीपक बोहरा व उपाध्यक्ष बीनू गुरूंग ने सभी उपस्थित महानुभावों का मेले में आगमन पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। समिति के कर्नल भूपेंद्र सिंह क्षेत्रीने आंग्ल- गोरखा युद्ध 1814 का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए गोरखा फौज की वीरता, साहस व युद्ध निपुणता का उत्कृष्टता का विवरण दिया। इसी युद्ध में अदम्य वीरता के फलस्वरुप 24 अप्रैल 1815 को सुबाथु, हिमाचल प्रदेश तथा अल्मोड़ा उत्तराखंड में तीन गोरखा पलटनों की स्थापना हुई। गोरखा हैट इस युद्ध की पहचान बन गई।

मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कलाकारों ने रंगारंग गोर्खाली, गढ़वाली व कुमाँऊनी सांस्कृतिक लोकनृत्यों-गीतों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कौसेली सांगितिक ग्रूप के कलाकारों व गायिका मनीषा आले ने मधुर गीतों की प्रस्तुतियाँ दी।  वीरता के प्रतीक खुखरी नृत्य प्रस्तुति बेमिसाल व बेहद मनमोहक थी। कार्यक्रम का संचालन प्रभा शाह व वाईबी थापा ने किया। मेले में अनेक प्रकार के व्यंजनों के स्टालो में भी लोगों ने गोरखा व्यंजनों का आनंद लिया। समिति की ओर से सभी के लिए भंडारे का आयोजन भी था। लाटरी के लकी ड्रा में विजेताओं ने आकर्षक ईनाम जीते।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत उपस्थित न हो सके, पर उन्होंने खलंगा मेला स्थल, सागरताल नालापानी के सौंदर्यीकरण निर्माण हेतु एक करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की है, जिसकी घोषणा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने की। इस मेले में समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्टजी उपस्थित रहे।  ले०जनरल शक्ति गुरूंग , समिति सलाहकार कर्नल सीबी थापा, पूर्व अध्‍यक्ष राम सिंह थापा, कर्नल डीएस खड़का, साधना नेपाली , समिति के कोषाध्यक्ष शशिकांत शाही, सहसचिव विनित भूषाल, कानूनी सलाहकार एडवोकेट एलबी गुरूंग, संगठन सचिव किशन सिंह पँवार, पूजा सुब्बा, कमला थापा, पूर्णिमा प्रधान, डीएस भंडारी, शमशेर थापा, शेरजंग राना व सभा के शाखाध्यक्ष गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *