खलंगा मेले की तैयारियां शुरू, मेला स्थल की साफ-सफाई की
बलभद्र खलंगा विकास समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान : एक कदम स्वच्छता की ओर
देहरादून। बलभद्र खलंगा विकास समिति ने खलंगा मेला स्थल, युद्ध स्मारक एवं चंद्रयानी मंदिर सागरताल नालापानी में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। बलभद्र खलंगा विकास समिति के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा ने कहा कि स्वच्छता अभियान खलंगा मेला से पूर्व मेला स्थल को साफ- सुथरा करने के लिए किया गया है।
समिति की ओर से खलंगा मेला के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जागरूकता अभियान के तहत मेले से पूर्व और मेले के बाद इस मनोरम व ऐतिहासिक स्थान को साफ सुथरा रखने के लिए सदैव स्वच्छता अभियान किया जाता है। मेले में आने वाले प्रकृति प्रेमियों एवं पर्यटकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। इस प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण रमणीक स्थल पर पर्यटक आते हैं , पिकनिक करते हैं और खाने-पीने के खाली रैपर, बोतले व कूडा़-करकट जगह-जगह फैलाकर छोड़ जाते है और पर्यावरण को गंदगी से भर देते है। आज भी लगभाग 45 बड़े बैग भरकर कूड़ा करकट और सैकड़ों प्लास्टिक व काँच की बोतलों को इकठ्ठा कर साफ सफाई की गयी। और सभी को स्वच्छता जागरूकता का संदेश भी दिया।
समिति की सचिव प्रभा शाह ने अवगत कराया कि इस वर्ष आगामी 01 दिसम्बर को 50वें स्वर्ण जयंती खलंगा मेला-2024 का आयोजन भव्य रूप में हो रहा है, इसलिए सागरताल नालापानी मेला स्थल की साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इस अभियान में समाजसेवी, युवा व मातृशक्तियों का सराहनीय योगदान रहा। स्वच्छता अभियान में बलभद्र खलंगा विकास समिति के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा, उपाध्यक्ष बीनू गुरूंग, सचिव प्रभा शाह, दीपक कुमार बोहरा, कर्नल अनिल गुरूंग, हिमानी गुरूंग, केबी कार्की, सुरेश गुरूंग, कै. गोपाल सिंह राना, कै. वाईबी थापा, महेश भूषाल, शमशेर थापा, संजय थापा, अनिल थापा, अशोक वल्लभ शर्मा, नीरा थापा, कुशल बोहरा, रणवीर थापा, पीएन शेरपा, शेरजंग थापा, नारायण गिरी व समिति के सदस्यों ने श्रमदान सहयोग देकर अभियान को सफल बनाया।