देहरादून में अस्पतालों से लेकर जेल तक दौड़ा कोरोना वायरस, बढ़ी मुश्किल
देहरादून। प्रदेशभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देहरादून में शनिवार को कोरोना वायरस ने अस्पतालों से लेकर जेल तक दौड़ लगा दी। सीएमआई और कैलाश हॉस्पिटल के साथ जिला कारागार में कैदी भी कोरोना संक्रमित चिन्हित हुए हैं। शनिवार को जारी रिपोर्ट में सबसे अधिक 72 कोरोना मरीज देहरादून के चिन्हित हुए हैं।
राज्य में 244 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 5961 हो गई है। इनमें से 3495 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में 2365 एक्टिव केस हैं और इनका इलाज चल रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 63 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1,24,153 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 6396 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। शनिवार को देहरादून में 72, हरिद्वार में 61, उत्तरकाशी में 12, चंपावत में 9, पिथौरागढ़ में 18, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 3, नैनीताल में 30, पौड़ी में 6, उधमसिंहनगर 23 और टिहरी गढ़वाल में 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
पौड़ी निवासी महिला की देहरादून में मौत
बैजरों पौड़ी निवासी 70 वर्षीय एक महिला की दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हुई है। जबकि, मंगलौर स्थित एक दवा कंपनी के 31 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, पिथौरागढ़ में जो 18 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, इनमें 15 एसएसबी के जवान हैं, जो कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर से लौटे हैं।