उत्तराखंड पुलिस पर कोरोना ने बोला हमला, थाना-चौकी सील
देहरादून। कोरोना वायरस ने गुरुवार को उत्तराखंड पुलिस पर हमला बोल दिया। रुड़की के भगवानपुर थाने में सात पुलिस कर्मी कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी के आदेश पर भगवानपुर थाने को सील कर दिया गया है। दूसरी तरफ, देहरादून में सबसे अधिक 74 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।
राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 199 नए मरीज चिन्हित हुए। आज 199 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 7065भी गई है।
उत्तराखंड में 2955 केस एक्टिव हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि,3996 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 76 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
आज चिन्हित हुए मरीज जिलावार
देहरादून में 74, अल्मोड़ा में 01, बागेश्वर में 2, चंपावत में 17, हरिद्वार में 47, नैनीताल में 26, चमोली में 6, उत्तरकाशी में 7, उधमसिंहनगर में 3, पिथौरागढ़ में 9, पौड़ी में 4 और रुद्रपयाग में 3 मरीज चिन्हित हुए।
मंडावर पुलिस चौकी भी सील
भगवानपुर थाने का एक पुलिसकर्मी मंडावर पुलिस चौकी पर तैनात था। इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए बॉर्डर पर स्थित यह पुलिस चौकी भी सील कर दी गई है।
पुरोला विधायक कोरोना पॉजीटिव
पुरोला से कांग्रेस के विधायक राजकुमार में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुधवार को उन्हें राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां फ्लू ओपीडी में डॉक्टर ने उनकी प्राथमिक जांच की। जांच में कोरना से मिलते जुलते लक्षण पाए जाने पर डॉक्टरों ने उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा। गुरुवार को विधायक राजकुमार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।