रेडक्रास सोसायटी ने शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बांटे मास्क, ग्लब्स व सेनिटाइजर
देहरादून। भारतीय रेडक्रास सोसायटी देहरादून की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राजेन्द्र सिंह रावत को मास्क, ग्लब्स व सेनिटाइजर दिए गए। रावत ने संपूर्ण स्टाफ को उक्त सामान बंटवाया।
रेडक्रास सोसायटी देहरादून की कोषाध्यक्ष कल्पना बिष्ट के नेतृत्व में सोसायटी मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य/राज्य प्रतिनिधि सुभाष सिंह चौहान के शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मयूर विहार पहुंचे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार के सहयोग से उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को मास्क, ग्लब्स, साबुन व सेनिटाइजर प्रदान किए। साथ ही सभी कर्मचारियों से कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए नियमों का पालन करने का आह्वान किया। चौहान ने कहा कि सोशल डिस्टेंस के साथ ही मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाना बहुत जरूरी है। इसलिए इनका उपयोग आवश्यक रूप से करें। जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए निरन्तर जागरूकता अभियान चला रही है। साथ ही मास्क, सेनिटाइजर के साथ साबुन, राशन किट व ग्लब्स भी जरूरतमंदों को दिए जा रहे हैं। यह सराहनीय है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि यदि महामारी से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया तो हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसलिए सभी लोग शासन प्रशासन की ओर से जारी नियमों का पालन करें। सोसायटी की ओर से 60 मास्क, 0 5 सैनेटाइजर, 40 ग्लब्स बांटे गए।