5 अगस्त से खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, लेकिन बुजुर्ग व बच्चों की नो एंट्री
देहरादून। अनलॉक-3 में 5 अगस्त से देशभर में जिम और योगा सेंटर खुल जाएंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं व बच्चे फिलहाल यहां नहीं जा पाएंगे। जिम व योगा सेंटर जाने वालों को सरकार के तय मानकों का पूरी तरह पालन करना होगा।
जिम और योगा सेंटर जाने की अनुमति पूरी तरह स्वस्थ लोगों यानी जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे, को ही मिलेगी। सोशल डिस्टेंस सिंग के साथ ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना भी अनिवार्य होगा। जहां तक संभव हो लोगों को वायजर पहनकर व्यायाम करने सलाह दी गई है। वहीं, कंटेनमेंट जोन में फिलहाल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के अनुसार 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रोगी व 10 साल से कम उम्र के बच्चों जिम जाने की परमीशन नहीं होगी। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। लेकिन, जिम में अभ्यास व योग करने के दौरान मास्क जरूरी नहीं होगा।