दुखद: बेटे को हुआ कोरोना, सदमे से पिता की हुई मौत
शब्दरथ न्यूज। कोरोना वायरस को लेकर कितनी दहशत है। यह हल्द्वानी में हुए हादसे से उजागर होता है, जहां एक पिता की जान इस डर से चली गई कि उसके बेटे को कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है। यह हादसा प्रशासन के कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान पर भी सवाल खड़े करता है।
सुभाषनगर निवासी एसटीएच में तैनात एक उपनल कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे एसटीएच में भर्ती कर दिया गया। बेटे के कोरोना पॉजीटिव होने व उसे इलाज के लिए भर्ती करने जानकारी जब उसके बुजुर्ग पिता को मिली तो वह इतना घबरा गए कि ख़बर सुनते ही बेहोश होकर गिर गए। उनके मुंह से खून निकलने लगा। उन्हें डॉक्टर के पास ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, कोरोना के कारण एसटीएच में भर्ती बेटा पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया।