कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर गांधी रोड सील, पल्टन बाजार से सटा क्षेत्र होने से हड़कंप
देहरादून। नगर निगम क्षेत्र देहरादून में गांधी रोड पंचायती के पास कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति चिन्हित हुए हैं। पल्टन बाज़ार से सटे इस क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव मिलने से जिला प्रशासन के साथ ही व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया। संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जिला प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए गांधी रोड का उक्त क्षेत्र सील कर दिया है।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 9 गांधी रोड निकट पंचायती मन्दिर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें 9 गांधी रोड का वह हिस्सा शामिल है। जिसके पूरब में गांधी रोड, पश्चिम में शेखर का मकान, उत्तर में पंचायती मन्दिर की गली और दक्षिण दिशा में घोसी गली तक का क्षेत्र शामिल है। दूसरी तरफ, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 231 व्यक्तियों के चालान किये गये हैं।
