Fri. Nov 22nd, 2024

कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति पाए जाने पर गुनियाल गांव सील

देहरादून। नगर निगम क्षेत्र देहरादून स्थित गुनियाल गांव जमोलीवाला (पोस्ट ऑफिस सिनोला) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने गांव को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं।
श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। गुनियाल गांव के पूरब में चन्द्रौटी मार्ग, पश्चिम में आबादी चन्दन सिंह, उत्तर में जमोलीवाला गल्जवाड़ी मार्ग और दक्षिण में खाली कृषि भूमि तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी मोबाइल दुकान से खरीददारी की छूट दी जाएगी।

यह क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन से मुक्त

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र स्थित दून विहार जाखन, नेहरू एन्कलेव, जीएमएस रोड बसन्त विहार में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *