Wed. Nov 27th, 2024

कोरोना संक्रमण: देहरादून में बने 12 नए कन्टेंनमेंट जोन

देहरादून। कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की बढ़ती रफ्तार से प्रशासन भी पसोपेश में है। मंगलवार को कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के मिलने पर देहरादून जनपद के 12 स्थानों को सील किया गया है। जिलाधिकारी डा आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र में स्थित 383/8 इन्दिरा नगर बसंत विहार, नीलकंठ विहार नेशविला रोड, 152 अंकित विहार कौलागढ (आॅडिट कालोनी के सामने), 43 माता मन्दिर रोड (मजार के सामने), ग्राम गंगोल पण्डितवाड़ी, दून विहार इंजीनियरिंग एन्कलेव-जाखन, डी-242-नेहरू कालोनी, मिठ्ठी बेहड़ी विंग नम्बर-4/1 प्रेमनगर, आर्केडिया ग्रान्ट मोहनपुर प्रेमनगर में कोरोना पॉज़िटिव लोग मिले हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि में उक्त क्षेत्रों की सील कर दिया गया है। इसके साथ ही तहसील विकासनगर स्थित वार्ड नम्बर-02 विद्यापीठ मार्ग बाबूगढ, वार्ड नम्बर-12 ग्राम मेहूवाला परगना पछवादून और वार्ड नम्बर-6 बाबूगढ में भी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये गए हैं। इसलिए इन क्षेत्रों को भी कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *