जौनसार बावर पहुंचा कोरोना, चकराता सदर कैंट बाजार पाबंद
देहरादून। जौनसार बावर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बुधवार को चकराता सदर कैंट बाजार में कोरोना वायरस संक्रमित लोग मिले है। संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन ने चकराता कैंट बाजार को पाबंद कर दिया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए हैं।
चकराता कैंट बाज़ार के इस हिस्से को पाबंद (कंटेंनमेंट जोन) घोषित किया गया है। इसके तहत पूर्व में सार्वजनिक शौचालय से अमित व तीर्थ कुकरेजा के घर तक, पश्चिम में कैंट कार्यालय जाने वाले पैदल रास्ते तक, उत्तर में पंजाब नेशनल बैंक तक और दक्षिण में अजय कुमार जैन की फोटो स्टेट की दुकान तक का हिस्सा शामिल है। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चकराता कैंट बाज़ार क्षेत्र पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। क्षेत्र में सभी लोग अपने घरों में रहेंगे, कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेगा। पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया गया है। यहां पर बैंक, दुकान सहित सभी कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। परिवार के एक सदस्य को सरकारी मोबाइल दुकान से सामान खरीदने की अनुमति मिलेगी। जिला पूर्ति अधिकारी क्षेत्र में राशन, फ्ल, सब्जी आदि उपलब्ध करवाएंगे। लॉक डाउन का उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सहायता के लिए इन फोन नंबर पर दें जानकारी
चकराता सदर कैंट बाज़ार क्षेत्र में यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, बुखार की शिकायत होती है तो वह फोन पर सूचना दे सकता है, उसे तत्काल इलाज दिया जाएगा। इन फोन नंबर 0135- 2729250, 2626066, 2726066 और मोबाइल नंबर 7534826066 पर जानकारी दें।