Sun. Nov 24th, 2024

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शन करने पर कोतवाली पुलिस ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली में पार्षद आयुष गुप्ता के खिलाफ दर्ज है। इसके विरोध में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में लगभग 20-25 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से रैली निकालकर एश्लेहॉल चौक पर सरकार का पुतला दहन किया। राज्य व केंद्र सरकार की ओर से सभी प्रकार के विरोध प्रदर्शन/जुलूस/धरना आदि पर कोरोना संक्रमण की दृष्टि से पूरी तरह रोक लगाई गई है। क्योंकि इस प्रकार के जुलूस प्रदर्शन से कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की सम्भावना रहती है।

मोहन भंडारी व अन्य ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करते हुये बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन किया। नियमों का उल्लंघन करने पर मोहन भंडारी प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई, अभिषेक डोबरियाल, वासु शर्मा, प्रियांशु गौड़, सागर पुंडीर, आयुष सहित 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली (नगर) में खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *