Mon. Nov 25th, 2024

क्रिसमस और न्यू ईयर पर नहीं होगी पार्टी, आदेश जारी

-कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने आयोजनों पर लगाई रोक। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश

देहरादून (Dehradun)। कोरोना महामारी (covid-19) का ग्रहण क्रिसमस (krishmas) और (न्यू ईयर new year) पर भी लग गया है। अब क्रिसमस पर सामूहिक आयोजन नहीं होगा। वहीं, इस साल न्यू ईयर की पार्टी (party) आयोजित नहीं की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव (DM Dr Ashish Kumar Srivastava) ने बताया कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ ही रहा है। ऐसे में सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। क्रिसमस पर सामूहिक आयोजन नहीं होगा। इसी तरह न्यू ईयर की पार्टी भी होटल, बार रेस्टोरेंट या सार्वजनिक स्थल पर पार्टी या कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आदेश का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। आदेश के विरुद्ध यदि आयोजन हुए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *