उत्तर-प्रदेश व उत्तराखंड: भू-माफिया यशपाल तोमर की 153 करोड़ की संपत्तियां कुर्क
-हरिद्वार जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए वेस्ट उत्तर-प्रदेश के भू-माफिया यशपाल तोमर की 153 करोड़ की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। दिल्ली, वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में संपत्तियो को जब्त किया गया।
वेस्ट उत्तर-प्रदेश के चर्चित भू-माफिया यशपाल तोमर पर उत्तराखंड की एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की। उसकी दिल्ली, वेस्ट उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड में करीब 153 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। डीएम विनय शंकर पांडेय के आदेश पर एसटीएफ ने तीनों प्रदेशों में यह कार्रवाई की है।
वेस्ट उत्तर-प्रदेश के गांव बरवाला थाना रमाला जिला बागपत निवासी यशपाल तोमर के खिलाफ कनखल थाने में पूर्व पालिकाध्यक्ष पारस कुमार जैन के बेटे कांग्रेस नेता तोष कुमार जैन ने घर में घुसकर हत्या की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में यशपाल तोमर की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। लेकिन, उसके कुछ माह बाद रानीपुर झाल से सटी विवादित 56 बीघा भूमि के मामले में दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर भरत चावला ने अपने भाई गिरधारी लाल चावला, भतीजे सचिन चावला, यशपाल तोमर व धीरज के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसका भाई रानीपुर झाल स्थित उसकी 20 बीघा भूमि को यशपाल तोमर के नाम पर नाम बैनामा करने का दबाव बना रहा था। बैनामा न करने पर यशपाल तोमर उसे हत्या की धमकी दे रहा था।
यशपाल तोमर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर भेजा था जेल
मामले की जांच डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ को सौंपी गई। एसटीएफ ने यशपाल तोमर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी यशपाल, प्रॉपर्टी डीलर गिरधारी लाल चावला, उसके बेटे और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई की थी। तब से भू माफिया यशपाल तोमर हरिद्वार जेल में ही है।
एक माह के अंदर जिलाधिकारी की जा सकती है आपत्ति
एसटीएफ ने जांच के दौरान भू-माफिया की संपत्तियों को कुर्क करने की दिशा में कार्रवाई शुरू की थी। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भू-माफिया की अवैध तरीके से अर्जित की गई उत्तराखंड, उत्तर-प्रदेश और दिल्ली स्थित 153 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। गैंगस्टर ऐक्ट की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई है। एक माह के अंदर जिलाधिकारी की कोर्ट में इस पर आपत्ति की जा सकती है, यदि कोई आपत्ति नहीं करता है तो संपत्तियां मुकदमें से अटैच होंगी।
कुर्क की गई संपत्तियां कुर्क
-ग्राम चिटेहरा, दादरी, जीबीनगर में 10 भू-सम्पत्ति 1.3736 हेक्टयेर अनुमानित कीमत करीब 63 करोड रुपए। ससुर ज्ञान चन्द के नाम से
-दिल्ली, लोनी गाजियाबाद व गा्रम बरवाला जनपद बागपत में 03 भू-सम्पत्ति, 4188.33 वर्ग गज एवं 130.05 स्क. मीटर करीब 16 करोड रुपए की सम्पत्ति पत्नी अंजना तोमर के नाम से
-हरिद्वार में करीब 2.455 हेक्टयेर भूमि कीमत करीब 72 करोड रुपए साले अरुण कुमार के नाम से
-गांव रमाला जनपद बागपत में 02 भू-सम्पत्ति करीब 12.477 हेक्टयेर व 148.61 वर्ग गज कीमत करीब 98 लाख रुपए भाई नरेश के नाम से
-गांव रमाला जनपद बागपत में 01 भू-सम्पत्ति करीब 472.50 वर्ग गज कीमत करीब 20 लाख रुपए भाई आमबीर के नाम से
-चार पहिया वाहन र्फाच्यूनर (बुलेट प्रुफ) , इनोवा, विंगर आदि 08 वाहन कीमत करीब 1,25,00,000 (सवा करोड) रुपए जो परिवार के सदस्यो के नाम है।
-बैंक खाते 05 जो स्वॅय यशपाल तोमर व परिवार के सदस्यो के नाम है।