केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए पंजीकरण 20 जुलाई से, कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन ही होंगे पंजीकरण
देहरादून। केंद्रीय विद्यालयों में नए शिक्षा सत्र में एडमिशन के लिए 20 जुलाई पंजीकरण शुरू हो रहे हैं। पंजीकरण ऑनलाइन होंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने यह निर्णय लिया है। देहरादून के 11 केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक की लगभग 1160 सीटें हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एडमिशन के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन के लिए 20 जुलाई से सात अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। सीटों के हिसाब से कक्षा एक एडमिशन की पहली सूची 11 अगस्त को जारी की जाएगी। दूसरी सूची 24 अगस्त और तीसरी सूची 26 अगस्त की जारी की जाएगी। कक्षा एक से ऊपर की कक्षाओं की एडमिशन सूची 29 जुलाई को जारी की जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीख
कक्षा एक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की तिथि – 20 जुलाई
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि – 07 अगस्त
कक्षा दो से ऊपर की कक्षाओं में पंजीकरण की तिथि – 20 से 25 जुलाई
कक्षा 11 के लिए पंजीकरण तिथि – 10 वीं का परिणाम आने के एक सप्ताह के अंदर
सभी कक्षाओं के लिए एडमिशन की अंतिम तिथि। 15 सितंबर