Mon. Nov 25th, 2024

लक्ष्मण विद्यालय के प्रधानाचार्य रामलखन गैरोला 35 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त

-गैरोला ने अपने कार्यकाल में इंटर मीडियड में कृषि व वाणिज्य विषयों की स्वीकृति करवाई। कक्षा छह ने 12 वीं तक हिंदी माध्यम के साथ ही अंग्रेजी माध्यम में भी कक्षाएं शुरू की

शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। श्री गुरु राम राय लक्ष्मण विद्यालय इंटर कालेज (sgrr lakshaman vidhyalaya inter college) के प्रधानाचार्य राम लखन गैरोला (principal Ram Lakhan gairola) आज सेवानिवृत्त (retired) हो गए। उन्होंने 35 वर्ष की सेवा की।
गैरोला की सेवानिवृत्ति पर कालेज में विदाई पार्टी आयोजित की गई। इस अवसर पर कालेज की शिक्षिका सीमा रावत ने गैरोला के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गैरोला ने अपने कार्यकाल में इंटर मीडियड में कृषि व वाणिज्य विषयों की स्वीकृति करवाई। कक्षा छह ने 12 वीं तक हिंदी माध्यम के साथ ही अंग्रेजी माध्यम में भी कक्षाएं शुरू की। इसके साथ ही कालेज में विशाल सभागार (टीन शेड) व छात्रों के लिए शौचालयों का निर्माण भी करवाया। विदाई के अवसर पर कालेज स्टाफ की ओर से गैरोला को उपहार दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के नए प्रभारी प्रधानाचार्य राकेश डबराल ने सभी का आभार व्यक्त किया। जबकि, उप प्रधानाचार्य धनञ्जय उनियाल ने गैरोला के प्रधानाचार्य पद पर रहते हुए कार्यों के बारे में बताया। साथ ही विद्यालय के चौमुखी विकास के लिए सभी शिक्षकों का आह्वान किया। कार्यक्रम में सीमा रावत, निशा, ममता, सावित्री, सुनील रावत, दीपक थपलियाल, योगेश मिश्र, सुशील, बिपनेश, वीरेंद्र सिंह, विजय शंकर, कांता जोशी, मिथिलेश, गगन, रविन्द्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *