मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मिला ललित कला अकादमी का केंद्र उत्तराखंड में खोलने का प्रस्ताव
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। राष्ट्रीय ललित कला अकादमी बोर्ड नई दिल्ली की कार्यकारिणी सदस्य डॉ ऋचा कांबोज और संस्कार भारती उत्तराखंड के संगठन मंत्री रोशनलाल अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने उत्तराखंड में राज्य ललित कला अकादमी की स्थापित करने व राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली के शिमला क्षेत्रीय केंद्र के उप केंद्र को देहरादून में खोलने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
साथ ही आग्रह किया गया कि इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से ललित कला अकादमी नई दिल्ली को पत्र प्रेषित किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव में रुचि लेते हुए इस विषय पर गंभीरतापूर्वक व सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डॉ ऋचा कांबोज ने अपनी पुस्तक Wooden Temples of Uttarakhand-A Study of Art & Architecture’, और ‘Wood Work of Garhwal Himalays’ मुख्यमंत्री को भेंट की।