Fri. Nov 22nd, 2024

लोन बांटने के लिये सहकारिता विभाग लगायेगा मेले, ब्याज मुक्त होगा लोन

-प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज मियांवाला देहरादून में सहकारिता मुख्यालय भवन में सहकारिता के आला अधिकारियों और डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के 9 चेयरमैन की समीक्षा बैठक की।

शब्द रथ न्यूज, (ब्यूरो) shabd rath news। उत्तराखंड में किसानों व महिला समूहों को लोन देने के लिये सहकारिता विभाग मेले आयोजित करेगा। प्रदेशभर में 683 मेले आयोजित होंगे। खास बात यह है कि इन मेलों में बंटने वाला लोन ब्याज मुक्त होगा। प्रत्येक जिले में एक-एक मेले का उदघाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेगे। सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि 6 अक्टूबर को श्राद्ध पक्ष खत्म होने के बाद 10 अक्टूबर से ऋण वितरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बैंक 0% ब्याज पर लाखों किसानों, हज़ारों महिला समूह को पूर्व की भांति ऋण वितरण करने के लिए 683 मेले आयोजित किये जाएंगे। 13 जिलों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 0% ब्याज पर ऋण मेले का उद्धघाटन करेंगे। 670 मेलों का उद्धघाटन क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय सांसद, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे।

न्याय पंचायत स्तर पर लगने वाले इन 0% ऋण मेलों में लोग ऋण लेकर स्वरोजगार कार्यक्रम चलाएंगे। यह ऋण वितरण कार्यक्रम दिसम्बर तक चलाया जायेगा। गौरतलब है कि सहकारिता विभाग ने फरवरी में 0% ऋण पर विभिन्न जगह मेले लगाए थे, जिसमें 5 लाख किसानों ने 0% ब्याज पर कोऑपरेटिव बैंक व पैक्स समितियों से ऋण लिया था। जिस पैसे से वह अपना स्वरोजगार कर रहे हैं। किसानों और महिलाओं के लिए कोऑपरेटिव बैंक व समितियों की यह लाभकारी योजना है।

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने कहा कि 17 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास से समस्त डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक की नई एटीएम वैन की शुरुआत
मुख्यमंत्री करेंगे। कोरोना काल में बैंकों की एटीएम वैन ने लोगों को बहुत सहूलियत दी थी। खासकर ग्रामीण अंचलों में।

इस मौके पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक आनंद स्वरूप, 9 डीसीबी चेयरमैन ने समाचार पत्रिका ‘सहकारिता दर्पण’ लोकार्पण किया। पत्रिका हर तीसरे माह प्रकाशित किया जाएगा। सहकारिता दर्पण में उत्तराखंड सहकारिता विभाग की प्रमुख 15 योजनाओं का सचित्र जिक्र किया गया है। मंत्री डॉ रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग ने पिछले साढे 4 सालों में लोक हितकारी योजनाएं चलाई हैं, जिसका लाभ लोगों को अब मिलने जा रहा है।

इस अवसर पर सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक सहकारिता समितियांआनंद स्वरूप,डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन टिहरी गढ़वाल सुभाष रमोला, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक उत्तरकाशी के चेयरमैन विक्रम सिंह रावत डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के चेयरमैन अमित शाह डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक हरिद्वार के चेयरमैन प्रदीप चौधरी, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार के चेयरमैन नरेंद्र सिंह, डीसीबी अल्मोडा चेयरमैन ललित लटवाल, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक पिथौरागढ़ के चेयरमैन मनोज सावंत डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक उधमसिंहनगर के चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक चमोली के चेयरमैन गजेंद्र रावत, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, अपर निबंधक आनंद शुक्ला उपनिबंधक नीरज बेलवाल, उप निबंधक एमपी त्रिपाठी, उप निबन्धक रामिन्द्री मंद्रवाल, उप निबन्धक मान सिंह सैनी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *