Fri. Nov 22nd, 2024

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल देहरादून में, पंचायती राज संस्थाओं के कार्यक्रम में होंगे शामिल

पंचायती राज व्यवस्था ‘विकेंद्रीकृत लोकतंत्र का सशक्तीकरण’ है विषय पर देहरादून में आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम

-कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत सदस्यों को संसद के कार्यकरण व लोकतांत्रिक सिद्धांतों व भावनाओं से परिचित कराना

देहरादून (dehradun)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha speaker om Birla) पहल पर पंचायती राज संस्थाओं के लिए कल यानी 8 जनवरी को देहारादून में एक परिचय कार्यक्रम (program in Dehradun) का आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत सदस्यों को संसद के कार्यकरण, लोकतांत्रिक सिद्धांतों व भावनाओं से परिचित कराना है। कार्यक्रम में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (CM trivendra Singh Rawat), उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल (vidhansabha speaker Prem Chand Agrawal) मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का विषय ‘पंचायती राज व्यवस्था: विकेंद्रीकृत लोकतंत्र का सशक्तीकरण’ है। उत्तराखंड के 26 जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, 109 क्षेत्र पंचायत प्रमुख और 270 मनोनीत ग्राम प्रधानों सहित लगभग 405 पंचायत प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। साथ ही 376 जिला पंचायत सदस्य, 3201 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 7791 ग्राम प्रधान वेबलिंक के माध्यम से कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे ।

कार्यक्रम के उद्देश्य

कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य व्यापक जागरुकता/व्यापक भागीदारी का सृजन करना, जमीनी स्तर के नेतृत्व में आत्मविश्वास/आत्मसम्मान की भावना विकसित करना, सृजित की गई परिसम्पत्तियों के स्वामित्व की भावना पैदा करना, जमीनी स्तर के राजनैतिक नेतृत्व को लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में जानकारी देना, विभिन्न योजनाओं व डोरस्टेप डिलीवरी के बारे में जागरुकता पैदा करना, विकास संबंधी कार्य के लिए अवसरों व नेटवर्क विकसित करने के अवसर और जमीनी स्तर के नेतृत्व की आकांक्षाओं को बढ़ाना है ।

लोकसभा सचिवालय करवा रहा है कार्यक्रम का आयोजन

संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड), लोक सभा सचिवालय की ओर से कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड सरकार के सहयोग से उत्तराखंड की पंचायती राज संस्थाओं के लिए किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *