एलटी परीक्षा में शामिल होने के लिए दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
-मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जारी किए आदेश। कंटेनमेंट जोन के परीक्षार्थियों का जिला प्रशासन कराएगा टेस्ट
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा व राज्य में होने वाली अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध ने शासन ने दिशा निर्देश तय किए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उसके आदेश भी आज जारी कर दिए।
आयोग की ओर से एलटी (सहायक अध्यापक) व अन्य परीक्षा में शामिल होने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले अभ्यर्थी व अभिभावक को बॉर्डर पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही परीक्षा का परिचय पत्र दिखाना भी अनिवार्य होगा। दोनों पत्र दिखाने के बाद ही उन्हें राज्य में प्रवेश करने दिया जाएगा।
कंटेनमेंट जोन व माइक्रो कंटेनमेंट जोन के अभ्यर्थी को भी परिचय दिखाने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा के बाद उसे वापस कंटेनमेंट जोन व माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों का कोविड टेस्ट की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इसके साथ ही परीक्षा में कोविड़-19 को लेकर जारी गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा।