Sat. Nov 23rd, 2024

मैड ने प्रदर्शन कर किया एयरपोर्ट विस्तार परियोजना पर विरोध

-संस्था के सदस्यों ने करोना वायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया प्रदर्शन, लिखित पोस्टर और जनगीतों के माध्यम से जताया विरोध

 

देहरादून (Dehradun)। देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन (student activist group) मेकिंग अ डिफरेंस बाय बींग द डिफरेंस (मैड) (Making a Difference by Being the Differenc) ने थानों क्षेत्र में जन-आंदोलन के माध्यम से प्रस्तावित एयरपोर्ट विस्तार परियोजना (Airport Expansion Project ) पर विरोध जताया। संस्था ने साफ-सफाई व करोना वायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते प्रदर्शन किया। आंदोलन में शामिल छात्रों नें लिखित पोस्टर और जनगीतों के माध्यम से विरोध (protest) जताया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तार परियोजना के तहत थानों क्षेत्र के 10000 पेड़ों का कटान अनिवार्य रूप में होना है। इस पर आपत्ति जताते हुये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आंदोलन में सम्मिलित संस्था के सदस्यों ने कहा कि यह परियोजना पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक है और वन्यजीवों के लिए बहुत बड़ा संकट भी है। हालांकि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (केंद्र सरकार) ने राज्य सरकार को परियोजना के लिए दूसरे विकल्प खोजने की हिदायत दी है, जो कि बेहद सरहानीय कदम हैं। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार इस परियोजना पूरी तरह निरस्त नहीं करती, तब तक संस्था थानों संरक्षण के लिए तत्पर रहेगी। विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *