महापंचायत: 11 साल के बच्चे से डरा हरिद्वार प्रशासन
-डाडा जलालपुर गांव में महा पंचायत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो अदालत ने हेट स्पीच को लेकर सख्त रवैया अपनाया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
महापंचायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आए प्रशासन ने 32 लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया। हड़बड़ी में प्रशासन को जिन लोगों से शांति व्यवस्था को लेकर खतरा लगा, उसमें 11 साल का बच्चा भी शामिल था। मुचलका भरने नाबालिग भी पहुंचा तो प्रशासन में हलचल मच गई।
शाम रुड़की तहसील में डीएम विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता की। डीएम ने महा पंचायत रोकने को लेकर प्रशासन की ओर से उठाए कदमों की जानकारी दी। बताया कि मुलचका पाबंद की कार्रवाई की गई है। डीएम ने बताया कि 32 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया। एक अन्य अधिकारी ने डीएम के सामने 33 लोगों की बात कही।
बुधवार को महा पंचायत तो नहीं हुई, इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। जो लोग मुचलका पाबंद हुए थे वह अपना मुचलका भरने के लिए एसडीएम कोर्ट में पहंुचे। पता चला कि 11 साल के एक बच्चे को भी मुचलका पाबंद कर दिया गया। बच्चा भी मुचलका भरने वालों में शामिल था तो प्रशासन में हलचल मच गई। नाबालिग को इस तरह के संवेदनशील मामलों में मुचलका पाबंद करने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। एसडीएम भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि 32 में से 22 लोगों ने मुचलका भर दिया है। बताया कि 11 साल के बच्चे के मामले का पता चला है। बच्चे का नाम इससे निकाला जाएगा।
डाडा जलालपुर में नहीं हो पाई महापंचायत
पुलिस-प्रशासन की सख्ती के कारण भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में प्रस्तावित महा पंचायत नहीं हो पायी। मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूरा क्षेत्र पुलिस की कड़ी निगरानी में है। डाडा जलालपुर गांव में 16 अप्रैल की शाम को हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पथराव के बाद से विवाद की स्थिति बनी हुई थी।
काली सेना ने किया था महापंचायत का ऐलान
काली सेना ने बुधवार को गांव के शिव मंदिर में महापंचायत का ऐलान किया था। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में इस मामले में सख्त रुख अपनाया। हरकत में आए हरिद्वार जिला प्रशासन ने गांव के पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। महापंचायत की अगुवाई करने वाले काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती उर्फ सागर सिंधु महाराज सहित छह को मंगलवार रात ही शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।
शांति भंग में इनको किया गिरफ्तार
बुधवार को धर्म संसद के संरक्षक आनंद स्वरूप अपने कुछ साथियों को साथ दिनेशानंद भारती के रुड़की के टोडा एहतमाल गांव पहुंचे। पुलिस ने शांति भंग में उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। डाडा जलालपुर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर हर वाहन की जांच के बाद ही आगे भेजा गया। कहीं पर भी महा पंचायत नहीं हो पायी। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। स्वामी दिनेशानंद भारती निवासी रुड़की, मांगे, विपिन कुमार सैनी, पंकज कुमार निवासी डाडा जलालपुर, अशाोक कुमार पांडे निवासी जैनपुर झंझेडी, सुबोध शर्मा निवासी बंघेड़ी महावतपुर, आनंद स्वरूप, परमानंद महाराज, आत्मानंद महाराज, गिरीश चंद मिश्रा निवासी हरिद्वार।
किसी को माहौल खराब करने की अनुमति नहीं है। मामले में कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विनय शंकर पांडेय, डीएम हरिद्वार
मामले में आवश्यकता के अनुसार कुछ लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। गांव की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
डॉ योगेंद्र सिंह रावत