Sat. Nov 23rd, 2024

महंत नरेंद्र गिरि से विवाद में डीआईजी हुए थे सस्पेंड

-2004 में मठ बाघंबरी गद्दी के महंत बनने के बाद नरेंद्र गिरि का सबसे पहला विवाद तत्कालीन डीआईजी आरएन सिंह से जमीन बेचने को लेकर विवाद हुआ था

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bhartiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में पुलिस ने उनके शिष्य योग गुरु आनंद गिरि, लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) का निधन हो गया है। प्रयागराज (Prayagraj) के बाघमबरी मठ में उनके कमरे में महाराज का शव फंदे से लटकता मिला।

स्वामी नरेंद्र गिरी का DIG से हुआ था विवाद

2004 में मठ बाघंबरी गद्दी के महंत बनने के बाद नरेंद्र गिरि का सबसे पहला विवाद तत्कालीन डीआईजी आरएन सिंह से जमीन बेचने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद डीआईजी ने मंदिर के सामने कई दिनों तक धरना दिया। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आरएन सिंह को सस्पेंड कर दिया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

गनर पर लगा था आय से अधिक संपत्ति का आरोप

महंत स्वामी नरेंद्र गिरि के गनर रह चुके सिपाही अजय सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे। सिपाही के रहन-सहन और ठाठ-बाट पर सवाल खड़ा करते हुए लखनऊ की आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच की मांग की थी। 61 लाख के फ्लैट पत्नी के नाम खरीदने का दावा किया था।

बार के संचालक सचिन दत्ता बनाया था महामंडलेश्वर

नोएडा में दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े डिस्को के साथ ही साथ बीयर बार के संचालक सचिन दत्ता उर्फ सच्चिदानंद गिरि को 31 जुलाई 2015 को महामंडलेश्वर बनाने के विवाद में भी नरेंद्र गिरि का नाम आया था। बाघंबरी गद्दी में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव और पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह की मौजूदगी में नरेंद्र गिरि ने सचिन का पट्टाभिषेक कर निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया था।

नरेंद्र गिरि के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

नरेंद्र गिरि का विवाद 2012 में सपा नेता और हंडिया से विधायक रहे महेश नारायण सिंह से जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर भी हुआ था। फरवरी 2012 में महंत ने सपा नेता महेश नारायण सिंह, शैलेंद्र सिंह, हरिनारायण सिंह व 50 अज्ञात के खिलाफ जार्ज टाउन में मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरे पक्ष ने भी नरेंद्र गिरि, आनंद गिरि व दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

किन्नर अखाड़े को नहीं देते थे मान्यता 

नरेंद्र गिरि किन्नर अखाड़े को मान्यता नहीं देते थे। उनका कहना था कि जगतगुरु शंकराचार्य ने 13 अखाड़ों की स्थापना की थी। किसी को भी 14वें अखाड़े के रूप में मान्यता नहीं दी जा सकती। हालांकि, 2019 के कुंभ में मेला प्रशासन ने किन्नर अखाड़े को जमीन/सुविधाएं दी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *