Sat. Nov 23rd, 2024

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालत में मौत

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Narendra Giri Death) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उनका शव अल्लापुर स्थित बाघंबरी गद्दी के कमरे में फंदे से लटके पाया गया। पुलिस (Prayagraj Police) ने मौके पर पहुंचकर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मठ के लोगों से पूछताछ कर रही है।

आचार्य नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की मौत की खबर मिलते ही प्रयागराज के आईजी व डीआईजी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। आचार्य नरेंद्र गिरि प्रयागराज के नामी संत थे, उनकी मौत की खबर से अखाड़ा परिषद (Akhada Parishad) के सदस्यों समेत संत समाज के बीच शोक की लहर दौड़ गई पुलिस आश्रम में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

आचार्य नरेंद्र गिरि की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। भगवान उन्हें अपने चरणों में जगह दें।

रविवार को महंत नरेंद्र गिरि से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि महंत काफी दिनों से तनाव में थे, अब पुलिस उनकी मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है महंत नरेंद्र गिरी का उनके शिष्य आनंद गिरि के साथ लंबे समय से विवाद रहा उन्होंने आनंद गिरि को मठ से निकाल दिया था। हालांकि, बाद में शिष्य ने गुरु के पैर छूकर माफी मांग ली थी। दोनों के बीच सुलह हो गई थी महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुख जताया है, उन्होंने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *