ममता बनर्जी को एक और झटका, अब वन मंत्री ने दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल
-ममता बनर्जी की कार्यशैली व उनके भतीजे की पार्टी में दखल से परेशान थे बनर्जी। तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता छोड़ चुके पार्टी, भाजपा में हुए हैं धामिल
शब्द रथ न्यूज। Shabd rath (news)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (west bangal vidhansabha election) से पहले तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को आज एक और बड़ा झटका लगा है। ममता सरकार में वन मंत्री राजीव बनर्जी (forest minister Rajeev Banerjee) ने इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बनर्जी भाजपा शामिल हो सकते हैं।
राजीव बनर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा भेज दिया है। राजीव बनर्जी भी ममता की कार्यशैली व पार्टी में उनकी भतीजे की दखल से नाखुश चल रहे थे। सुवेंदू अधिकारी के बाद राजीव का इस्तीफा ममता के लिए दूसरा बड़ा झटका है।
हालांकि राजीव बनर्जी ने आधिकारिक तौर पर अभी भाजपा में जाने की बात नहीं कही है। लेकिन, कयास हैं कि वह भाजपा ने शामिल होंगे। क्योंकि अब तक तृणमूल कांग्रेस के 16 विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
23 जनवरी को कोलकाता जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
23 जनवरी यानी कल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर मोदी के इस दौरे को अहम माना जा रहा है।
भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
बंगाल में 30 मई को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग किसी भी दिन चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। मुकाबला इस बार भाजपा और सत्तारुढ़ टीएमसी के बीच है। भाजपा ने बंगाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के नेता पूर्ण बहुमत का दावा कर रहे हैं।