डायट ने शिक्षकों को सिखाए मांगल व होली गीतों के गुर
-डायट देहरादून ने आयोजित की उत्तराखंड के माँगल व होली गीतों की चार दिवसीय कार्यशाला
देहरादून (dehradun)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (district education and training institute) देहरादून में उत्तराखंड के माँगल व होली (mangal and holi geet) के गीतों का संग्रह व गायन संबंधी चार दिवसीय कार्यशाला शनिवार को सम्पन्न हो गई। कार्यशाला में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। शिक्षक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मांगाल व होली गीतों की जानकारी देंगे।
डायट के प्राचार्य राकेश जुगरान (principal Rakesh Jugran) ने कहा कि कार्यशाला से बच्चों तक उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण व संस्कृति को नजदीक से समझने का अवसर शिक्षकों के माध्यम से पहुँचेगा। बच्चे अपनी संस्कृति को जान पाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वैश्विक स्तर पर भी अपनी मूल संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन की बात दृष्टिगोचर होती है। ऐसे समय बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ना आवश्यक है। चार दिवसीय कार्यशाला में मुख्य सन्दर्भदाता के रूप में उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका रेखा धस्माना व हेमा जोशी थी। वाद्य यंत्रों में वीरेंद्र कुमार ने साथ दिया।कार्यशाला में देहरादून जनपद के विभिन्न विकासखण्डो के 40 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला डायट प्राचार्य राकेश जुगरान के निर्देशन में हुआ। जबकि, कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता कुसुम नौटियाल व हेमलता नौटियाल ने किया।