डॉ माधुरी बडथ्वाल ने सिखाए माँगल व होली गीतों के गुर
-डायट देहरादून में चार दिवसीय माँगल व होली गीत अभ्यास कार्यशाला आयोजित की गईं। कार्यशाला डायट प्राचार्य राकेश चंद्र जुगरान के निर्देशन में हुई। कार्यक्रम समन्वयक हेमलता नौटियाल व सह समन्वयक अरुण थपलियाल थे।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। डायट देहरादून में चार दिवसीय माँगल व होली गीत अभ्यास कार्यशाला का आज स्पन्न हो गई।। कार्यशाला में विभिन्न विकासखंडो से आये शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला डायट प्राचार्य राकेश चंद्र जुगरान के निर्देशन में हुआ। उन्होंने कहा कि बच्चो को अपनी संस्कृति से रूबरू कराने व जोड़ने के लिए यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। कार्यशाला में शिक्षक लोक संस्कृति से परिचित हुए व विद्यालयो में विभिन्न अवसरों पर कार्यशैली में लाने में सहायक होंगे। कार्यक्रम समन्वयक हेमलता नौटियाल व सह समन्वयक अरुण थपलियाल थे।
मुख्य सन्दर्भदाताओ में प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. माधुरी बड्थ्वाल, लोकगायिका रेखा धस्माना, कुमाउँनी लोकगायिका हेमा जोशी द्वारा माँगल व होली गीतों का अभ्यास कराया गया। ढोलक वादन में साथ वीरेंद्र कुमार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अरुण थपलियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डायट से सुनीता बडोनी, शशि पोखरियाल, राम सिंह चौहान, विजय रावत व विभिन्न विकासखंडो से आये शिक्षक सम्मिलित रहे।