दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया पहुंचे देहरादून, राजनीतिक हलकों में हलचल
देहरादून (dehradun)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया शनिवार को देहरादून पहुंचे। सिसोदिया ने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद घंटाघर में इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिये उत्तराखंड में आई है। पार्टी उत्तराखंड के लोगों का विश्वास जीतने में अवश्य कामयाब होगी। मनीष सिसोदिया ने सुभाष रोड स्थित होटल में एक निजी संस्था की ओर से आयोजित ”प्रिंसिपल कॉन्क्लेव” में प्रतिभाग किया। कॉन्क्लेव में 250 निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ ही नई शिक्षा नीति और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर अपनी बात रखेंगे।
सिसोदिया के आने से राजनीतिक हलकों में हलचल
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। अब सिसोदिया देहरादून पहुंचे हैं। फिलहाल आप उत्तराखंड का राजनीतिक मिजाज टटोल रही है ताकि विधानसभा चुनाव के लिए सटीक रणनीति बना सके। ऐसे में उत्तराखंड के राजनीतिक हलकों में हलचल है। सभी राजनीतिक दलों की नजरें इस बात पर है कि सिसोदिया के दौरे का क्या उद्देश्य है और वह क्या नया करके जाते हैं।