Sat. Nov 23rd, 2024

पाकिस्तान में अलग सिंधुदेश के लिए रैली, जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगा सहयोग

-पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लोगों ने अलग सिंधुदेश की मांग। निकाली बड़ी रैली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के बड़े नेताओं से आजादी के लिए मांगा सहयोग

शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। पाकिस्तान (Pakistan) में विभिन्न हिस्सों में रोष निरंतर बढ़ रहा है। बलूचिस्तान, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, गिलगित-बालटिस्तान के बाद अब सिंध (Sindh) में बागवत शुरू हो गई है। दो दिन पहले यानी रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहर सन्न में अलग सिंधुदेश (separate Sindhu Desh) की आजादी के लिए रैली (March) निकाली गई। इस रैली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (indian PM Narendra Modi) के बैनर और पोस्टर बड़ी संख्या में देखने को मिले।

अलग सिंधुदेश के लिए निकाली गई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भी दुनिया के कई बड़े नेताओं के पोस्टर देखे गए। रैली निकाल रहे लोग अलग सिंधुदेश और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी नारों के जरिए मोदी से सिंध को अलग देश बनाने के लिए समर्थन भी मांग रहे थे।

आयोजकों ने जारी किया आडियो

सिंध की आजादी के लिए रैली का आयोजन करने वाले आयोजकों में से एक ने ऑडियो जारी कर कहा कि सिंध के नेशनल लीडर जीएम सैय्यद की सालगिरह के दिन को सिंध के लोग नेशनल डे के रूप में मनाते हैं। हमने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इजरायल के प्रधानमंत्री, अमेरिका के नए राष्ट्रपति से सिंध की आजादी और पाकिस्तान की दहशतगर्ती के खिलाफ सहयोग मांगा है। हम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दुनिया के तमाम बड़े लोगों से अपील करते हैं कि आप हमारी मदद करें। पाकिस्तान की पाबंदी के बावजूद भी हम भारत के प्रधानमंत्री मोदी से आस लगाए हुए हैं। कहा गया गया की सिंध के लोग पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं। पाकिस्तान की दहशतगर्दी से लोग बरबाद हो रहे हैं। हमें पाकिस्तान से मुक्ति चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *