मातृभूमि सेवा संगठन व वन विभाग ने चलाया स्वच्छता अभियान
देहरादून (Dehradun)। मातृभूमि सेवा संगठन रामनगर डांडा थानों और वन विभाग ने रविवार को संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में भुंइया मंदिर से वन विभाग की चौकी तक साफ-सफाई की गई।
अभियान कार्यक्रम में वन विभाग के रेंजर एनएल डोभाल, वन विभाग के थानों रेंज के अधिकारी व कर्मचारी, मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती, महामंत्री सुमन देव तिवारी, कोषाध्यक्ष महेश कोठारी, आशीष रावत, मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी, योगेश कोठारी, कुसुम तिवारी, सोमबाला सकलानी, रुचि कोठारी, लक्ष्मी कोटनाला, रीना कोटनाला, सारिका कोठारी, शालिनी कोठारी, चंपा देवी, पवन मनवाल, उदित तिवारी, मंदीप पंवार, राहुल तिवारी, बादल, अनुज तिवारी, दुर्गा प्रसाद कोटनाला, चंडी प्रसाद कोटनाला, अशोक तिवारी, जगबीर सिंह नेगी, अंशुल कठैत, विकास रावत, गिरीश तिवारी, महिपाल सिंह कृषाली, वंश कोठारी, प्रियांशु कोठारी, संरक्षक जगदीश ग्रामीण सहित रामनगर डांडा, कुड़ियाल, थानों के युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।