चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ विभिन्न मुद्दों पर करेगा मंथन, आवश्यक बैठक 27 नवम्बर को
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग (गढ़वाल मंडल) ने 27 नवंबर को आवश्यक बैठक बुलाई है। बैठक में कर्मचारियों के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होगी।
संघ के मंडलीय अध्यक्ष प्रकाश स्वरूप तिवारी ने बताया कि 27 नवंबर को 11 बजे से बैठक संघ भवन परेड ग्राउंड में होगी। बैठक में मंडल व जनपद के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का प्रतिभाग करना अनिवार्य है।
इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
-वर्तमान में पदोन्नति के लिए हुई विभागीय परीक्षा के परिणाम को जल्द घोषित करवाने के लिए रणनीति
-टांकण में 4000 की डिप्रेशन की व्यवस्था में शिथिलता की मांग पर विमर्श
-बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षकों की तरह मानदेय बढ़ाने पर चर्चा
-एसीपी का लाभ का लाभ न मिलने पर चर्चा
-कुछ विद्यालयों व कार्यालयों में कर्मचारियों का स्थायीकरण नहीं किया गया है, उनका स्थायीकरण कराए जाने पर विमर्श
-मंडलीय द्विवार्षिक अधिवेशन की तिथि व स्थान तय किए जाने पर विमर्श