शिक्षामंत्री के साथ विधानसभा के बजाय सचिवालय में होगी शिक्षक संघ पदाधिकारियों की बैठक
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की सूबे के शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार 25 अगस्त को विधानसभा में बैठक तय थी। लेकिन, बैठक का स्थान बदल दिया गया है। अब शिक्षा मंत्री के शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक सचिवालय में होगी। बैठक के स्थान के साथ ही समय में भी बदलाव किया गया है। पहले विधानसभा में बैठक दोपहर 3 बजे होनी थी। अब बैठक सचिवालय में पूर्वाह्न 11.30 बजे होगी।
शिक्षा मंत्री के निजी सचिव सोमपाल सिंह ने बैठक में हुए बदलाव की जानकारी अपर मुख्य सचिव कार्मिक, शिक्षा सचिव व वित्त सचिव को दे दी है। बैठक में शिक्षा मंत्री के साथ उक्त अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ और उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पत्राचार कर रहे थे। पदाधिकारी मांगों को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखना चाहते थे ताकि समाधान हो सके। संगठन पदाधिकारियों की मांग स्वीकार करते हुए शिक्षा मंत्री ने बैठक रखी है।
