Fri. Nov 22nd, 2024

दून विश्वविद्यालय की छात्रा मेधा अग्रवाल का आईआईएससी बैंगलोर के लिए हुआ चयन

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। दून विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान (ऑनर्स) में बीएससी की छात्रा मेधा अग्रवाल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थान यानी (भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर) के एकीकृत पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए चुना गया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर (IISc) दुनिया का शीर्ष शोध विश्वविद्यालयों में से है। इस रैंकिंग में आईआईएससी बैंगलोर ने 100/100 का स्कोर हासिल किया है। इस मीट्रिक में IISc बैंगलोर ने प्रिंसटन हावर्ड जैसे वैश्विक शीर्ष विश्वविद्यालयों पीछे छोड़ दिया है। यहां तक कि एमआईटी (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जो वैश्विक रैंकिंग में टॉपर है) को शीर्ष स्थान पर पछाड़ दिया। इस संस्थान में एकीकृत पीएचडी कार्यक्रम में केवल 15-23 सीटें हैं। देश के छात्रों का सपना होता है कि वे आईआईएससी बंगलौर में पढ़ाई करें।

मेधा ने जैम (एमएससी के लिए संयुक्त प्रवेश) परीक्षा उत्तीर्ण कर 241वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल की। साथ ही गेट 2021 (इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा) में 291वीं अखिल भारतीय रैंक भी हासिल की। JAM एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो आईआईएससी बैंगलोर व भारत के विभिन्न आईआईटी द्वारा एमएससी व एकीकृत पीएचडी में प्रवेश के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है। 01 से 250 के बीच शीर्ष रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को आईआईएससी बैंगलोर द्वारा साक्षात्कार में आमंत्रित किया जाता है। केवल 15-23 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। मेधा गत 24 मई को आईआईएससी बैंगलोर में साक्षात्कार में उपस्थित हुईं। मेधा बताती हैं कि यह एक सपने के सच होने जैसी स्थिति थी। वह बहुत खुश और प्रेरित है। उसने अपने प्रोफेसरों को इस बारे में सूचित कर दिया है।

देहरादून की रहने वाली मेधा ने सीनियर सेकेंडरी कैम्ब्रियन हॉल स्कूल से 93% प्रतिशत और माध्यमिक शिक्षा द हेरिटेज स्कूल से 94.2% प्रतिशत के साथ पूरी की। उनके पिता भी कैम्ब्रियन हॉल में हाईस्कूल के गणित शिक्षक हैं। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद वह 2018 में दून विश्वविद्यालय में बीएससी रसायन शास्त्र ओनर्स की छात्रा के रूप में शामिल हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *