Fri. Nov 22nd, 2024

दलबदल: उत्तराखंड भाजपा मंत्री-विधायकों के बयानों से परेशान, अब होगी कार्रवाई

उत्तराखंड भाजपा को भी दलबदल से परेशानी होने लगी है। मंत्री/विधायकों के बयान पार्टी को न सिर्फ झटके दे रहे हैं। बल्कि, पार्टी को चिंता में भी डाल रहे हैं। मंत्री हरक सिंह रावत के हाल के बयानों ने काफी कुछ साफ किया है कि भविष्य में क्या होने जा रहा है। चर्चा भाजपा के विधायक पूरन फर्त्याल की भी है, हाल में उनके मुख्यमंत्री व आपदा मंत्री के सामने किए हंगामे ने पार्टी को सकते में डाल दिया है।

विधानसभा चुनाव में कम वक्त रह गया है। ऐसे में मंत्री/विधायकों की किच-किच भाजपा की मुश्किलें बढ़ा रही है। भाजपा ने ऐसे मामलों पर अब सख्त रुख अख्तियार किया है। पार्टी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व लोहाघाट के विधायक पूरन फर्त्याल के बयानों का संज्ञान लिया है। प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में यह जानकारी ली जा रही है कि किन परिस्थितियों अथवा परिप्रेक्ष्य में ये बातें कही गईं। सभी तथ्य सामने आने पर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष को दी जाएगी।

राष्ट्रीय नेतृत्व ने कार्यकर्त्ताओं को दी थी नसीहत 

भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व तक ने सभी कार्यकर्त्ताओं को नसीहत दी थी कि चुनाव के मद्देनजर वे अनावश्यक बयानबाजी से बचें। यदि कोई विषय है तो इसे पार्टी फोरम में रखा जाए, जिसका समाधान निकाला जाएगा। बावजूद इसके मंत्री, विधायकों की बयानबाजी न थमने से विपक्ष को भी मौका मिल रहा है। इसे देखते पार्टी ने अब ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।

विधायक पूरन फर्त्याल ने खरी-खोटी सुनाई

कुमाऊं क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आपदा प्रबंधन मंत्री डा धन सिंह रावत के भ्रमण के दौरान हुई बैठक में लोहाघाट के विधायक पूरन फर्त्याल ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। यह मामला सुर्खियों में रहा था। विधायक फर्त्याल पूर्व में भी वह अपने क्षेत्र की एक सड़क के टेंडर को लेकर मुखर रहे थे। तब वह इस मसले पर विधानसभा में कार्य स्थगन तक लाए थे। लेकिन, यह स्वीकार नहीं हुआ था। यही नहीं, कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा था कि मंत्री के रूप में साढ़े चार साल के अपने इस कार्यकाल से वह संतुष्ट नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कोटद्वार मेडिकल कालेज के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर टिप्पणी की थी।

हरक सिंह रावत अपनी बात पर अडिग

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी बात पर अडिग हैं। हरक ने कहा कि उन्होंने अपने साढ़े चार साल के अब तक के कार्यकाल को लेकर जो कहा, सही कहा। जिस हिसाब से उन्हें कार्य कराना था, वह नहीं करा पाए। कोटद्वार क्षेत्र में मेडिकल कालेज का विषय हो व अन्य क्षेत्रों से संबंधित कार्य। विधायक पूरन फर्त्याल ने इस बात से अनभिज्ञता जताई कि पार्टी ने उनकी बात का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में आपदा आई थी, ऐसे में अपनी बात मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री के समक्ष नहीं रखते तो किसके समक्ष रखते। उनके द्वारा मसला उठाए जाने पर मुख्यमंत्री और मंत्री ने इसका संज्ञान लिया और फिर लोहाघाट क्षेत्र में मशीनरी सक्रिय हुई। इसके नतीजे भी सामने आने लगे हैं और वह मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी जता चुके हैं।

 मामले में जल्द ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व विधायक फर्त्याल से बातचीत की जाएगी। उनके बयानों की बाबत उनसे पूछा जाएगा

मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *