सचिवालय संघ के शपथ ग्रहण में न मंत्री पहुंचे न सचिव, उल्टा बिठा दी जांच
-उत्तराखंड सचिवालय संघ की नई कार्यकारिणी का आज था शपथ ग्रहण समारोह, मंत्री मुख्य सचिव थे बतौर अतिथि आमंत्रित
देहरादून (Dehradun)। उत्तराखंड सचिवालय संघ (secretariat association) के चुनाव को लेकर शासन स्तर पर जांच चल रही है। शुक्रवार को नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह था। उसमें मंत्री व अधिकारी (सचिव) आमंत्रित थे। लेकिन, शपथ ग्रहण में न मंत्री आए न अधिकारी। चुनाव को लेकर जांच से नवीन कार्यकारिणी में आक्रोश है।
दरअसल, सचिवालय संघ के चुनाव के बाद चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े कर दिए गए थे, शासन स्तर पर जांच कमेटी बनाई गई है। कमेटी 14 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव को सौंपेगी।
राधा रतूड़ी ने भेजा कारण बताओ नोटिस
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय संघ की नई कार्यकारिणी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कार्यकारिणी से स्पष्टीकरण मांगा गया। बिना अनुमति के शपथ ग्रहण कराने को अनुशासनहीनता मानते हुए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि और ओमप्रकाश व राधा रतूड़ी थे विशिष्ट अतिथि
सचिवालय संघ की नई कार्यकारिणी के आज शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व विशिष्ट के रूप में मुख्य सचिव ओमप्रकाश व अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को आमंत्रित किया गया था।लेकिन, इनमें से कोई भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचा।