मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
फेमिना मिस इंडिया ने शॉर्ट वीडियो एप मौज के साथ साझेदारी कर सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किए हैं। इसके लिए प्रतिभागियों को मौज ऐप के माध्यम से खास ऑडिशन वीडियो टास्क जमा करना होगा। चीफ कमर्शियल ऑफिसर मौज अजीत वर्गीज ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हर आवेदक को मौज ऐप डाउनलोड करना होगा। प्रोफाइल बनानी होगी और तीन ऑडिशन वीडियो अपलोड करने होंगे। आवेदक को मिस इंडिया की वेबसाइट पर सम्बंधित जानकारी देनी होगी।